कर सलाहकार संघ जयपुर एवं राजस्थान कर सलाहकार संघ की अोर से 8 जुलाई को महावीर स्कूल सभागार में टैक्स कॉन्फ्रेंस टैक्सकाॅन-2018 आयोजित की जाएगी।
कर सलाहकार संघ के अध्यक्ष जी. पी गुप्ता के अनुसार इस कॉन्फ्रेंस की थीम ज्ञानप्रभा है। कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन केंद्र सरकार में अतिरिक्त वित्त सचिव बी.एन शर्मा करेंगे। कॉन्फ्रेंस में दिल्ली के एडवोकेट कपिल गोयल, सीए अतुल गुप्ता और शैफाली गिरधरवाल जीएसटी में ईवे बिल एवं एक्सपोर्ट रिफंड समेत कर प्रावधानों पर चर्चा करेंगे। जस्टिस पी.एस तोमर मोटिवेशनल व्याख्यान देंगे। कर सलाहकार संघ के सचिव सीए विजय अग्रवाल ने बताया कि कॉन्फ्रेंस में राजस्थान से करीब 600 कर सलाहकार हिस्सा लेंगे।