इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) की लॉन्चिंग एक बार फिर आगे बढ़ गई है। इंडिया पोस्ट बेंक की लॉन्चिंग 21 अगस्त को होनी थी। नई तारीख जल्द घोषित होगी।
सरकार ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) की लॉन्चिंग को एक बार फिर टाल दिया है। इस बार यह लॉन्चिंग पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के चलते टली है। गौरतलब है कि देश में 7 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है। इसी वजह से पोस्ट ऑफिस पेमेंट्स बैंक की लॉन्चिंग डेट आगे बढ़ाई गई है। बता दें कि IPPB को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 21 अगस्त को लॉन्च किया जाना था। IPPB के लॉन्च की नई तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी।
जानिए क्या है IPPB
IPPB देश का तीसरा पेमेंट्स बैंक होगा। एयरटेल और पेटीएम अपना पेमेंट्स बैंक शुरू कर चुके हैं। पेमेंट्स बैंक सेविंग्स अकाउंट में कोई भी व्यक्ति या छोटे बिजनेस केवल 1 लाख रुपए तक की राशि जमा कर सकते हैं।
IPPB 650 ब्रांचों के साथ शुरू होगा। पोस्ट ऑफिसेज में इसके 3,250 एक्सेस प्वॉइंट्स होंगे और ग्रामीण व शहरी इलाकों में लगभग 11,000 पोस्टमैन लोगों को घर-घर जाकर बैंकिंग सर्विस मुहैया कराएंगे।
RTGS, NEFT, IMPS ट्रांजेक्शन जैसी सर्विसेज
IPPB को अपने अकाउंट से लगभग 17 करोड़ पोस्टल सेविंग्स बैंक अकाउंट लिंक करने की अनुमति है। IPPB के शुरू हो जाने से ग्रामीण इलाके के लोग डिजिटल बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज का लाभ ले सकेंगे। इसमें मोबाइल ऐप की मदद से या पोस्ट ऑफिस जाकर किसी भी बैंक अकाउंट में मनी ट्रांसफर की सुविधा भी शामिल होगी। लोग RTGS, NEFT, IMPS ट्रांजेक्शन जैसी सर्विस का लाभ ले सकेंगे। सरकार पेमेंट्स बैंक का इस्तेमाल नरेगा का वेतन, सब्सिडी, पेंशन आदि बांटने में भी करेगी।