फर्नीचर बनाने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनी IKEA ने भारत में अपना शोरूम खोल दिया है। आइकिया की आगामी वर्षों में 15000 लोगों को नौकरी देने की योजना है।
फर्नीचर बनाने वाली मल्टीनेशलन कंपनी IKEA का भारत में पहला शोरूम हैदराबाद में खोला गया है। भारत में इस कंपनी को अपना कारोबार शुरू करने में करीब पांच साल लग गए।
दरअसल, देश के एकल ब्रांड खुदरा क्षेत्र में निवेश की मंजूरी मिलने के 5 साल बाद आइकिया ने कंपनी ने अपनी यात्रा शुरू की। 2013 में आइकिया को एकल ब्रांड खुदरा कारोबार में 10,500 करोड़ रुपए का निवेश करने के लिए सरकार से मंजूरी मिली थी। लेकिन स्टोर खोलने में देरी हुई। कंपनी ने किफायती सामान बेचने का दावा किया है। उसके कुल 7,500 उत्पादों में से 1,000 से ज्यादा सामान 200 रुपए से कम के होंगे। आइकिया ने हैदराबाद स्थित अपने स्टोर में 950 लोगों को प्रत्यक्ष और 1,500 लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार दिया है। इस स्टोर पर करीब एक हजार करोड़ का निवेश हुआ है।
25 और शोरूम खोलेगी आइकिया
कंपनी की आगामी वर्षों में 15,000 कर्मचारियों को भर्ती करने की योजना है। IKEA समूह के सीईओ जेस्पर ब्रॉडिन का कहना है कि भारत में कारोबार कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। कंपनी की 2025 तक 25 ऐसे ही स्टोर खोलने की योजना है। कंपनी 10,500 करोड़ रुपए में से अब तक 4,500 करोड़ रुपए भारत में विभिन्न परियोजनाओं में लगा चुकी हैं। आइकिया ने कहा कि वह भारत में अपने निवेश में तेजी लाएगी।